मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पंचायतों में महिला नेतृत्व संबंधी एक राष्‍ट्रीय कार्यशाला का किया गया आयोजन 

पंचायती राज मंत्रालय, पंचायतों में महिला नेतृत्‍व संबंधी एक राष्‍ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कल नई दिल्‍ली में किया गया। इसमें देशभर की 160 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कार्यशाला में पुद्दुचेरी की पूर्व उप-राज्‍यपाल किरण बेदी ने पंचायत की बुनियादी समस्‍याओं और उनके समाधान की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि पंचायत सरपंचों को और अधिक जिम्‍मेदारी से काम करना होगा, क्‍योंकि देश की दो- तिहाई आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है।

   

कार्यशाला में शामिल कुछ निर्वाचित पंचायत प्रतिनधियों ने आकाशवाणी के साथ विचार साझा किए। उत्‍तराखण्‍ड की ग्राम प्रधान तबस्‍सुम इमरान ने कहा कि इस कार्यशाला से उन्‍हें काम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

   

मध्‍य प्रदेश की पंचायत प्रतिनिधि मंजू चौकसे ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं, उसी प्रकार वे भी जमीनी स्‍तर पर सक्रिय हैं।

 

ये प्रतिनिधि आज दिल्‍ली में लालकिले पर आयोजित हो रहे स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर भाग लेंगी।