मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 5, 2025 8:55 पूर्वाह्न | storm | USA

printer

अमरीका के दक्षिणी हिस्सों में आया जबर्दस्त तूफान, तेज़ हवााओं और ओलावृष्टि से जन-जीवन प्रभावित

 
 
अमरीका के दक्षिणी हिस्सों में जबर्दस्त तूफान आया है जिसके कारण तेज़ हवाएँ चल रही हैं और ओलावृष्टि हो रही है। भयंकर चक्रवात के कारण हजारों लोगों के घरों मे बिजली गुल हो गई हैं। टेक्सास, लुइसियाना, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा और टेनेसी के पांच राज्यों में चार लाख से अधिक घरों, व्यावसाईयों और अन्य लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
 
 
कल, उत्तरी टेक्सास के डलास-फोर्ट वर्थ के उपनगर इर्विंग में चक्रवात आने के कारण कुछ ब्लॉकों में नुकसान पहुँचा हैं। ओक्लाहोमा में आए एक अन्य चक्रवात से पोंटोटोक काउंटी में एक स्वंयसेवी अग्निशमन स्टेशन को भारी नुकसान पहुँचा और अनेक पेड़ उखड गए। डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने या जाने वाली 375 से अधिक उडा़ने रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा अन्य 660 उड़ाने देरी से चल रही हैं और पूरे देश में 500 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गईं हैं।