हिमाचल प्रदेश में इन दिनों अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच रहे हैं। राजधानी शिमला समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शिमला, कुफरी, चैल, नारकंडा, कसौली, किन्नौर, कांगड़ा, डलहौजी, कुल्लू और मनाली के सभी बड़े होटलों में 90 प्रतिशत तक पर्यटक ठहरे हुए हैं। वहीं राज्य के होटल 80 प्रतिशत तक पहले से ही बुक हैं। मनाली में प्रतिदिन तीन हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। वहीं, एक जून से 10 जून के बीच शिमला में करीब 53 हजार से 70 हजार पर्यटक वाहनों की आवाजाही रही।
Site Admin | जून 11, 2024 2:23 अपराह्न | Himachal Pradesh | Tourism
गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं हिमाचल प्रदेश
