मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 23, 2025 4:19 अपराह्न

printer

छत्रपति शिवाजी के 12 किलों को विश्व धरोहर में शामिल कराने की माँग को लेकर महाराष्ट्र का एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल पेरिस गया

यूनेस्को से मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने की मांग करने के लिए महाराष्ट्र के सास्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल पेरिस गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भारत का मराठा सैन्य परिदृष्य विषय के तहत इन 12 किलों को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव यूनेस्को को सौंपा है।

 

     राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग और खंडेरी के साथ-साथ तमिलनाडु के जिंजी के किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने की मांग की गई है।

 

    चार सदस्यों का ये शिष्टमण्डल कल पेरिस के लिए रवाना हुआ। शिष्टमण्डल 26 फरवरी तक वहां रहेगा।