यूनेस्को से मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने की मांग करने के लिए महाराष्ट्र के सास्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय शिष्टमण्डल पेरिस गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भारत का मराठा सैन्य परिदृष्य विषय के तहत इन 12 किलों को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव यूनेस्को को सौंपा है।
राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, पन्हाला, शिवनेरी, लोहागढ़, सालहेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग और खंडेरी के साथ-साथ तमिलनाडु के जिंजी के किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा देने की मांग की गई है।
चार सदस्यों का ये शिष्टमण्डल कल पेरिस के लिए रवाना हुआ। शिष्टमण्डल 26 फरवरी तक वहां रहेगा।