सितम्बर 13, 2024 6:48 अपराह्न | Ladakh Zanskar Festival

printer

नौवाँ लद्दाख ज़ांस्कर महोत्सवः2024 सानी गाँव में प्रारम्भ

नौवाँ लद्दाख ज़ांस्कर महोत्सवः2024 सानी गाँव में शुरू हो गया है। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर डॉक्‍टर बीडी मिश्रा ने आज इसका उद्घाटन किया। जांस्‍कर को सरकारी तौर पर जिला घोषित किए जाने के बाद पहली बार इस महोत्‍सव का आयोजन किया गया।

 

    इस दो दिवसीय महोत्‍सव में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के माध्‍यम से क्षेत्र की विभिन्‍न परम्‍पराओं को दर्शाया जा रहा है। इसमें करगिल के पुरगी जनजातियों, द्रास का शिना समुदाय, आर्यन घाटी के दर्द आर्यन समुदाय और चांगथांग के चंगपा घुमन्‍तु समुदाय के लोग अपने परम्‍परागत कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेंगे।

 

    इसके अलावा महोत्‍सव में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति, किन्‍नौर और उत्‍तराखंड के सांस्‍कृतिक दल भी अपने कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेंगे। महोत्‍सव में सरकार के विभिन्‍न विभागों ने अपने अपने इलाकों के हस्तशिल्प और अन्‍य उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई है।