मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 14, 2025 8:59 अपराह्न

printer

मणिपुर के इंफाल में 9वांँ सशस्‍त्र-बल पूर्व-सैनिक दिवस मनाया गया

मणिपुर के इंफाल में आज नौवां सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस प्रथम मणिपुर राइफल्‍स के परिसर में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह तथा सरकार के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

 

    श्री सिंह ने कहा कि सरकार को राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति सुधारने के लिए पूर्व सैनिकों के सहयोग की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के सुझावों का स्‍वागत करेगी।

 

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने राष्‍ट्र के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में स्‍मारक पार्क बनाने के लिए तीन करोड रुपए आवंटित किए हैं।