मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 12:06 अपराह्न | Academy Awards 2025 | Oscars 2025 | Oscars Awards

printer

लॉस एंजिल्स में 97वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) की घोषणा, जोई सल्दाना ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का खिताब जीता

अकादमी अवार्ड्स का 97वां संस्‍करण लॉस एंजलिस में सम्‍पन्‍न हो गया। निर्देशक सीन बेकर की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा एनोरा पांच ऑस्‍कर जीतकर इस समारोह की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी हैं। फिल्‍म एनोरा ने श्रेष्‍ठ फिल्‍म, श्रेष्‍ठ निर्देशक, श्रेष्‍ठ मूल पटकथा, श्रेष्‍ठ सम्‍पादन और श्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अकादमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया।

 

हालाँकि एमिलिया पेरेज़ 13 नामांकन के साथ इस वर्ष के नामांकन में शीर्ष पर रहीं।

एड्रियन ब्रॉडी ने द ब्रूटलिस्‍ट के लिए श्रेष्‍ठ अभिनेता का ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीता है। फिल्‍म एनोरा के लिए मिकी मैडिसन ने श्रेष्‍ठ अभिनेत्री का ऑस्‍कर अपने नाम किया। एमिलिया पेरेज़ में ज़ोई सल्डाना ने अपनी भूमिका के लिए श्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्‍कर पहली बार जीता है। सल्डाना जब इस अवॉर्ड को लेने मंच पर गईं तो वे रोने लगीं।

इस बीच, कीरन कल्किन ने अ रियल पेन में अपने अभिनय के लिए श्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीता है।

फिल्‍म ‘ड्यून: पार्ट टू’ ने श्रेष्‍ठ ध्‍वनि और श्रेष्‍ठ विजुअल अफेक्‍ट के लिए दो ऑस्‍कर जीते हैं। फिल्‍म विकड में शानदार परिधान डिजाइन करने वाले कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर पॉल टैजवेल ने अकादमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचा है। ऑस्‍कर ग्रहण करते समय साठ वर्षीय डिजाइनर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे काफी गर्व का अनुभव कर रहे हैं। नो अदर लैण्‍ड को श्रेष्‍ठ डॉक्‍यमेंट्री फीचर का ऑस्‍कर दिया गया है। इस फिल्‍म को एक अमरीकी वितरक तलाशने में प्रारंभ में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन अब इस फिल्‍म ने उद्योग का सबसे प्रतिष्ठित सम्‍मान अपने नाम किया है।

इस बीच, सीन बेकर की ‘एनोरा ने श्रेष्‍ठ फिल्‍म सम्‍पादन का ऑस्‍कर अपने नाम किया। कॉन्‍क्‍लेव को श्रेष्‍ठ अडॉप्टेड पटकथा का ऑस्‍कर दिया गया है। वहीं, सब्सटेंस को श्रेष्‍ठ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग का ऑस्‍कर दिया गया है।