मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज समन्वय भवन में ‘यूथ फॉर साइबर वेलनेस’ विषय पर एक दिवसीय 9वीं नेशनल साइकोलॉजी कान्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग और रिस्पॉन्सिबल नेटिज्म संस्था मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं में साइबर वेलनेस के बारे में जागरूकता एवं सुरक्षित डिजिटल परिदृश्य को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला में साइबर वेलनेस के लिए युवा, साइबर अपराध की दुनिया को समझना, साइबर हिंसा परिदृश्य को सुरक्षित और समावेशी बनाना, डिजिटल, प्यार और धोखा – माइंडफुलनेस, ऑनलाइन गेमिंग करियर विकल्प, स्नैपचैट पर प्रभावी रिपोर्टिंग और सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।