नागालैंड में 26 जून को तीन नगर पालिकाओं और 21 नगर परिषदों में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 83.54 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। यह चुनाव नागालैंड के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि वहां 20 वर्ष बाद चुनाव आयोजित हुए और इसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। 214 वार्डों के अंतर्गत 420 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इसमें 523 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें 198 महिला उम्मीदवार और 325 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दीमापुर नगर परिषद के तहत एक को छोड़कर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से संपन्न हुआ। मतों की गिनती 29 जून को की जाएगी।
Site Admin | जून 27, 2024 10:35 पूर्वाह्न | Elections | Nagaland:
नागालैंड में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में 83.54 प्रतिशत मतदान का अनुमान
