जनवरी 21, 2026 7:46 पूर्वाह्न

printer

आज से असम में शुरू होगी 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप-संतोष ट्रॉफी

उन्यासवीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप-संतोष ट्रॉफी आज से असम में शुरू होगी। असम सातवीं बार य़ह चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें छह-छह टीमों के दो समूहों में बांटा गया है। ग्रुप ए में पिछले वर्ष की विजेता टीम पश्चिम बंगाल, मेजबान असम, नागालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। ग्रुप बी में रेलवे, सेना, पिछले वर्ष की उपविजेता टीम केरल, पंजाब, मेघालय और ओडिशा शामिल हैं।

सभी मैचों का फीफा प्‍लस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। शीर्ष चार टीमें अगले महीने की 2 और 3 तारीख को होने वाले नॉकआउट क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। दोनों सेमीफाइनल मैच 5 फरवरी को और फाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा।