मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 1:20 अपराह्न

printer

79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में सीमा सुरक्षा सख्त

 79वें स्‍वतंत्रता दिवस से पहले केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए जम्‍मू क्षेत्र विशेषकर पाकिस्‍तान से लगती सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  आकाशवाणी के जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षा जांच और गश्‍त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जम्‍मू शहर में क्विक रिस्‍पांस टीम तैनात की है। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए किए गए बहु-स्‍तरीय सुरक्षा इंतजाम में स्‍थल और हवाई निगरानी शामिल हैं। 225 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा और 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर सेना और सीमा सुरक्षा बल ने चौकसी बढ़ा दी है।

 

राजौरी और पुंछ जिलों के लिए सुरक्षा परामर्श जारी किया गया है। लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्‍ध वस्‍तु या गतिविधि की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दें। जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर ड्रोन तैनात किए गए हैं। हालांकि, जम्‍मू क्षेत्र के सभी दस जिलों के स्‍कूलों और कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। लोग आजा़दी का अमृत महोत्‍सव में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला श्रीनगर के बख्‍शी स्‍टेडियम में स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह की अध्‍यक्षता करेंगे। जबकि, जम्‍मू में स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह मौलाना आजाद स्‍टेडियम में होगा, जहां उप मुख्‍यमंत्री सुरिन्‍दर चौधरी राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।