दिसम्बर 7, 2025 10:05 अपराह्न

printer

77 लाख के इनामी नक्सली सुरेंद्र उर्फ कबीर सहित 10 नक्सलियों ने ‘पुनर्वास से पुनर्जीवन’ कार्यक्रम में हथियार डाले

मध्‍य प्रदेश को नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में बालाघाट जिले में पुनर्वास से पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

इनमें स्‍वयंभू कमांडर सुरेन्‍द्र उर्फ कबीर भी शामिल है, जिसके लिए 77 लाख रूपए के ईनाम की घोषणा की गई थी। इसके अलावा 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। यह आत्मसमर्पण राज्य सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति की प्रभावकारिता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन कर मध्यप्रदेश को नक्सलवाद-मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति का लक्ष्‍य गुमराह लोगों को मुख्यधारा मे लाना और उनके लिए सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त करना है।