नवम्बर 8, 2025 10:19 अपराह्न

printer

67वें आकाशवाणी संगीत सम्मेलन के अंतर्गत तिरुवनंतपुरम में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

67वें आकाशवाणी संगीत सम्मेलन के अंतर्गत आज तिरुवनंतपुरम में  संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉ. के. ओमनकुट्टी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कुदामलूर मुरलीधर मरार के नेतृत्व में एक जीवंत पंचवाद्यम प्रस्तुति से हुई। इसके बाद डॉ. एन. जे. नंदिनी ने कर्नाटक गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन अजित जी. कृष्णन और एस. आर. श्रीकुट्टी के सुगम संगीत प्रदर्शन के साथ हुआ।