नवम्बर 25, 2025 5:13 अपराह्न | Russianattacks | Ukraine

printer

रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमलों में 6 लोगों की मौत

रूस द्वारा आज यूक्रेन पर किए गए हमलों में छह लोगों की मौत हुई है। इस हमले में एक इमारत और ऊर्जा प्रतिष्‍ठान भी प्रभावित हुए हैं। दूसरी ओर, दक्षिणी रूस में यूक्रेन द्वारा किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

 

कीव के मेयर विटाली कित्श्को ने कहा कि राजधानी के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की व्यवस्था ठप हो गई है। इस हमले में कीव के पूर्वी ज़िले द्निप्रोव्स्की में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई।

 

मेयर ने बताया कि द्निप्रोव्स्की में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मध्य पेचेर्स्क ज़िले में एक अन्य आवासीय इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमोर तकाचेंको के अनुसार, इसके बाद हुए एक हमले में, कीव के पश्चिमी स्वियातोशिनी ज़िले में एक गैर-आवासीय इमारत पर हुए हमले में चार लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।

 

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने भी कहा कि ऊर्जा प्रतिष्‍ठान प्रभावित हुए हैं। मंत्रालय ने नुकसान का कोई विवरण नहीं दिया। इस बीच, रूस के वायु रक्षा बलों ने रातों-रात विभिन्न क्षेत्रों और क्रीमिया के कब्जे वाले क्षेत्र में दो सौ 49 यूक्रेन के ड्रोनों को नष्ट कर दिया।

 

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इनमें से एक सौ 16 ड्रोन काला सागर के ऊपर मारे गए। ये हमले अमरीका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच जिनेवा में अमरीका और रूस मध्यस्थता वाली शांति योजना पर बातचीत के बाद हुए।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला