जापान के पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह में आज सवेरे 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय मौसम एजेंसी ने कहा कि भूकंप भारतीय समयानुसार देर रात एक बजकर 32 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह से 530 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की कोई सूचना नहीं है।