मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 25, 2024 9:14 पूर्वाह्न | Ladakh | TB Free

printer

लद्दाख की 58 ग्राम पंचायतों को क्षयरोग मुक्त पंचायत घोषित किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल के अंतर्गत लद्दाख की 58 ग्राम पंचायतों को क्षयरोग मुक्त पंचायत का दर्जा दिया गया है। केंद्रीय क्षय रोग विभाग और पंचायती राज मंत्रालय ने यह घोषणा की। इस अभियान का उद्देश्य पंचायती राज संस्थानों को क्षय रोग से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सशक्त बनाना है।

24 मार्च 2023 को वाराणसी में विश्व क्षयरोग दिवस पर शुरू की गई ‘क्षय रोग मुक्त पंचायत’ पहल का उद्देश्य इस रोग के बारे में जागरूकता लाना और स्थानीय शासन निकायों की  भागीदारी बढ़ाना है।

लद्दाख में 58 ग्राम पंचायतों को यह दर्जा मिलना, सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता दर्शाता है। इस अभियान के अंतर्गत वर्ष 2023 के लिये देशभर में सत्रह हज़ार चार सौ 90 ग्राम पंचायतों ने क्षय रोगमुक्त पंचायत का दर्जा प्राप्त करने के लिए क्वालीफाई किया है।