सितम्बर 14, 2024 5:14 अपराह्न | iffi

printer

55वां इफ्फी महोत्‍सव 20 नवम्‍बर से 28 नवम्‍बर तक गोवा में आयोजित होने जा रहा है

 

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2024 के हिस्‍से के रूप में युवा फिल्‍म निर्माताओं के लिए श्रेष्‍ठ डेब्‍यू भारतीय फिल्‍म खंड 2024 की शुरूआत की है। 55वां इफ्फी महोत्‍सव 20 नवम्‍बर से 28 नवम्‍बर तक गोवा में आयोजित होने जा रहा है। इस खंड के जरिए इफ्फी भारतीय डेब्‍यू फिल्मों पर भी ध्‍यान केन्द्रित करेगा। इस खंड में देशभर की विविध कथाओं और सिनेमाई शैलियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये खंड युवा फिल्‍म निर्माताओं के सृजनात्‍मक दृष्टिकोण और अदभुत कथा वाचन शैलियों को दर्शाएंगे। यह खंड नई प्रतिभा को एक मंच प्रदान करेगा और उभरते निर्देशकों के कार्य का प्रदर्शन करेगा। श्रेष्‍ठ डेब्‍यू भारतीय फिल्‍म खंड में चयनित अधिकतम पांच डेब्‍यू फीचर फिल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा। श्रेष्‍ठ डेब्‍यू भारतीय फिल्‍म खंड के लिए प्रवृष्टियां खुली हुई है। युवा फिल्‍म निर्माता 23 सितम्‍बर तक अपनी प्रवृष्टियां भेज सकते हैं।