मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न

वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में आज जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में यह निर्णय किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए।

 

नई दिल्ली में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर कम करने के निर्णय का उद्देश्य कैंसर के उपचार की लागत कम करना है। उन्होंने कहा कि चुनिंदा स्नैक्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।

 

    वित्‍तमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा स्थापित विश्वविद्यालयों और आयकर छूट प्राप्त विश्वविद्यालयों को शोध के लिए दी जाने वाली धनराशि को जीएसटी से छूट दी गई है।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि परिषद ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर की दर कम करने पर विचार करने के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित करने का फैसला किया है।

 

    जीएसटी परिषद में क्षतिपूर्ति उपकर पर मंत्रियों का समूह बनाने पर भी सहमति हुई। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने और रियल एस्टेट पर मंत्रियों के समूह ने आज स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर एक रिपोर्ट भी शामिल है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि छह महीने में ऑनलाइन गेमिंग से राजस्व 412 प्रतिशत बढ़कर 6 हजार 909 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।