निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल के पांच संभागों के लिए नियुक्त पांच विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक कल बंगाल जाएंगे, ताकि विशेष गहन संशोधन एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी को कड़ा किया जा सके। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-बीसीसीआई के साथ कोलकाता में एसआईआर पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में पांच नवनियुक्त विशेष पर्यवेक्षक के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिव्येंदु दास, अरिंदम नियोगी और सीईओ कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पाँच संभागों के लिए पाँच विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। ये केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के संयुक्त सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी हैं। आयोग ने प्रेसीडेंसी संभाग में कुमार रविकांत सिंह, मेदिनीपुर संभाग में नीरज कुमार बंसोड़, बर्दवान संभाग में कृष्ण कुमार निराला, मालदा संभाग में आलोक तिवारी और जलपाईगुड़ी संभाग में पंकज यादव को नियुक्त किया। आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर के लिए पहले ही 12 मतदाता सूची पर्यवेक्षकों और एक विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है।