गिरिडीह जिले के जमुआ थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये सभी एक जेवर दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे। एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले गैस कटर, हथियार और मोटरसाइकिल सहित कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी हैं।
उधर, जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा नकद समते कई सामान जब्त की है।