बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल-बिम्सटेक के समुद्री सुरक्षा सहयोग पर विशेषज्ञ समूह की चौथी बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने बताया कि वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मानवीय सहायता और आपदा राहत पहलुओं सहित विभिन्न समुद्री सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर दिशानिर्देशों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस बैठक में समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में पांच प्रमुख क्षेत्रों के अंतर्गत पहचाने गए परिणामों पर सकारात्मक चर्चा का एक और दौर संपन्न हुआ।
भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण हेतु बेहतर समझ और कार्यान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर संबंध बनाने, समुद्री अभ्यास आयोजित करने की व्यवहार्यता और समुद्री खतरों से निपटने संबंधी सामूहिक प्रतिक्रिया तंत्र के लिए कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया।