मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 3:35 अपराह्न | 4G connectivity | Amit Shah | telecom

printer

इस वर्ष जून तक तीन सौ साठ से अधिक जीवंत गांवों में 4-जी कनेक्टिविटी उपलब्‍ध करा दी जाएगी: अमित शाह

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस वर्ष जून तक तीन सौ साठ से अधिक जीवंत गांवों में 4-जी कनेक्टिविटी उपलब्‍ध करा दी जाएगी। श्री शाह ने कल 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर आज नई दिल्‍ली में जीवंत गांवों से आए विशेष अतिथियों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि छह सौ 62 जीवंत गांवों में से चार सौ 74 गांवों का ऑन-ग्रिड विद्युतीकरण होगा और एक सौ 27 गांवों का ऑफ-ग्रिड विद्युतीकरण किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि ये योजनाएं और कदम इन जीवंत गांवों को पूरी तरह से बदलने के सरकार के मिशन का हिस्‍सा हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि जीवंत गांवों में जीवंत स्‍वास्‍थ्‍य ढांचा, अवसंरचना, सम्‍पर्क, संस्‍कृति, पर्यटन, जीवनस्‍तर और आर्थिक वृद्धि भी होगी। उन्‍होंने कहा कि स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने और गांवों से लोगों के पलायन को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल और सेना से अपने निकटवर्ती गांवों से जरूरी चीजें खरीदने को कहा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इन कदमों से भारत के विकास, राष्‍ट्रीय एकीकरण और एकजुटता में गांवों के लोगों को अपनी भागीदारी का भरोसा मिला है। श्री शाह ने कहा कि विभिन्‍न राष्‍ट्रीय समारोहों में इन लोगों को आमंत्रित करने से सरकार अंतर को पाट रही है और इन्‍हें मुख्‍यधारा में ला रही है।

इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, जुएल ओराम, किरेन रिजीजू और नित्‍यानन्‍द राय भी उपस्थित थे।