महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ते-एटीएस ने दिसंबर महीने में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ 19 मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं। एटीएस ने इनके पास से आधार कार्ड और अन्य पहचान-पत्र सहित फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
पिछले चार दिनों में एटीएस ने विक्रोली, नासिक, अकोला, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर में रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।