केंद्र सरकार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में पंचायती राज संस्थाओं के चार सौ निर्वाचित प्रतिनिधियों और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के एक सौ साठ से अधिक क्षेत्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है। आमंत्रित सदस्यों में पंचायती राज संस्थानों की महिला सदस्य और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को देशभर में कार्यान्वित करने वाले क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल हैं। इन विशेष अतिथियों को देशभर में उनके विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि आमंत्रित सदस्य, मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं से संबंधित हैं। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सखी वन-स्टॉप सेंटर, संकल्प-महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं से जुडे लोग शामिल हैं। पंचायती राज मंत्रालय ने कहा कि इसका उद्देश्य सभी अतिथियों को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल करते हुए उन्हें गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ जोडना है।