मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 7:09 अपराह्न

printer

4 से 6 नवंबर तक पहली बार नृत्य से जुड़े प्रमुख कलाकारों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्याससंस्कृति विभाग द्वारा भारत भवन भोपाल में नवंबर को एकात्म संवाद एवं से नवंबर तक पहली बार नृत्य से जुड़े प्रमुख कलाकारों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

 

रविवार नवंबर को शाम बजे से आयोजित ‘एकात्म संवाद‘ में स्वामिनी विमलानंद सरस्वती के साथ दुबईयूएई में न्यूरोलॉजिस्ट एवं माई ब्रेन डिजाइन की संस्थापक डॉ. श्वेता अदातिया संवाद करेंगी।

 

भारत भवन में पहली बार इस तरह के अनूठे एवं नवीन सन्दर्भ में नृत्य में अद्वैत‘ विषयों पर तीन दिवसीय कार्यशाला होगी,जिसमें नृत्य से जुड़े विविध-सत्र आयोजित होंगे।