नवम्बर 20, 2025 8:11 अपराह्न | Myanmar | Nepal

printer

नौकरियों का लालच देकर म्यांमार ले जाए गए 37 नेपाली नागरिकों को सुरक्षित नेपाल वापस लाया गया

आकर्षक नौकरियों का लालच देकर म्यांमार ले जाए गए 37 नेपाली नागरिकों को सुरक्षित बचाकर नेपाल वापस लाया गया है। इन लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी केंद्रों में अवैध रूप से काम करने के लिए मजबूर किया गया था।

 

बैंकॉक स्थित नेपाल दूतावास के अनुसार नौकरी के लालच में पीड़ितों को ऑनलाइन डेटिंग घोटाले, ऑनलाइन कैसीनो और गेमिंग धोखाधड़ी तथा क्रिप्टो-संबंधित घोटालों वाले कार्यों में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। ये गतिविधियाँ एक व्यापक क्षेत्रीय आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा हैं। इसमें कई देशों के हजारों युवा फँसे हैं।