तमिलनाडु में, कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत हो गई और एक सौ से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रभावितों को पुडुचेरी के कल्लाकुरिची, सेलम और जिपमर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है और पुलिस उपाधीक्षक सहित दस अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है। आरोपी चिन्नादुरई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से 200 लीटर अवैध शराब जब्त कर जांच के लिए भेजी गई है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कल कहा कि शराब में मेथनॉल की मात्रा अधिक होने के कारण मौतें हुईं। हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आरोपी चिन्नादुरई पर 70 मामले दर्ज हैं।
ReplyForward |