वेनेजुएला की सेना ने कहा है कि शनिवार के अमरीकी सैन्य अभियान में 24 सुरक्षा अधिकारियों की मौत हुई है। इसके साथ ही,अब तक इस अभियान में हुई मौतों की संख्या 56 हो गई है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि अमरीकी हमले में और अधिक नागरिकों की मौत हुई है, हालांकि ठीक-ठीक संख्या अभी ज्ञात नहीं है।
वेनेज़ुएला के अटॉर्नी जनरल ने कल कहा कि अमरीकी युद्ध अपराध में दर्जनों अधिकारी और आम नागरिक मारे गए हैं और इस मामले की जांच की जाएगी।
इससे पहले, क्यूबा सरकार ने रविवार को कहा था कि अमरीकी हमले में क्यूबा के 32 सैनिक और पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। क्यूबा ने उनके सम्मान में दो दिन का शोक भी घोषित किया था।