बोलीविया में कल सुबह एक सड़क दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अन्य 22 लोग घायल भी हुए हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रक के बस से टकरा जाने के बाद बस सड़क से फिसल गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।