मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 31, 2025 8:55 अपराह्न

printer

31 मार्च, 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का उन्मूलन कर दिया जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज दोहराया कि 31 मार्च, 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का उन्मूलन कर दिया जाएगा। वे आज गांधीनगर में गुजरात गृह विभाग द्वारा 217 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इनमें डायल 112 जन रक्षक परियोजना भी शामिल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं को बेहतर बनाना है।

श्री शाह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि देश नागरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा दोनों के लिए प्रतिबद्ध है और आत्मरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा में बड़े सुधारों के लिए पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के विरुद्ध शून्य-सहिष्णुता की नीति को श्रेय दिया और कहा कि पूर्वोत्तर भारत में दस हजार से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है और उग्रवाद से प्रभावित लाल गलियारा लगभग समाप्त हो गया है। श्री शाह ने गुजरात की समुद्री और स्थलीय सीमाओं की प्रभावशाली मजबूती पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने ड्रग्स, नशीले पदार्थों और आतंकवाद से निपटने में गुजरात पुलिस के निरंतर कार्य की सराहना की, जो राज्य की आंतरिक शांति और सुरक्षा उपायों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला