केरल का 30वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रहा है। उद्घाटन फिल्म ऐनीमैरी जैसिर की पैलेस्टाइन-36 होगी जिसने तोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। फिल्मोत्सव 19 दिसंबर तक चलेगा।
समारोह में, मॉरिटानिया के फिल्म निर्माता और अफ्रीकी सिनेमा के विख्यात कलाकार अब्देर्रहमान सिसाको को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।