मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 8:22 अपराह्न

printer

30 लोगों ने किया रक्तदान , डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने भी किया रक्तदान

ज़िला कुल्लु के मनाली उपमंडल के अंतर्गत पतलीकूहल में आज सामाजिक संस्था टीम गोली द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । ज़िला कुल्लु में रक्त की कमी के चलते मरीज़ों को काफी समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में सामाजिक संस्था टीम गोली व रक्त एकत्र संग्रहालय द्वारा संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर को आयोजित किया गया ।

 

टीम गोली के कप्तान सन्नी नेगी ने बताया कि उनकी संस्था अकसर नेक कार्यो में  अपना बेशकीमती योगदान देते आए हैं और आज इस शिविर में संस्था के सदस्यों के  अलावा स्थानीय लोगों पुलिस विभाग व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान मनाली निवासी दिव्यांगना मेहता ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्तदान के लिए पहुंची लेकिन हीमोग्लोबिन की कमी के चलते रक्तदान नहीं कर पाई और शिविर में पहुंचे कुछ रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र आवंटित कर सब का आभार जताया ।

 

टीम गोली के समस्त सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार जताया ।