कल 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। ब्रिटिश काल में राजस्थान को ‘राजपुताना’ कहा जाता था। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर की रियासतों को सात चरणों में एकीकृत कर राजस्थान के मौजूदा स्वरूप को 30 मार्च, 1949 में अंतिम रूप दिया गया और जयपुर को इसकी राजधानी बनाया गया। इसी उपलक्ष्य में, प्रतिवर्ष इस दिन राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 30 मार्च को राजस्थान अपनी स्थापना का 75वां स्थापना दिवस मनाएगा।