ब्रिस्बेन में दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत-ए महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। 266 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने मात्र एक गेंद बाकी रहते जीत हासिल की। यस्तिका भाटिया ने 71 गेंद में 66 रन बनाकर श्रृंखला में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। 39वें ओवर में एक सौ 93 रन पर भारत के सात विकेट गिर चुके थे और उसकी पराजय निश्चित लग रही थी।
आठवें विकेट के लिए तनुजा कंवर और प्रेमा रावत की जोडी ने 62 गेंद में 68 रन जोड़कर भारत को जीत सुनिश्चित कर दी। तनुजा ने 57 गेंद पर 50 रन बनाए, जबकि प्रेमा ने 33 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान राधा यादव ने 60 रन का योगदान दिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए ने 50 ओवर में नौ विकेट पर दो सौ 65 रन बनाए।
इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और अंतिम मैच रविवार को ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा।