लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 2026 में राष्ट्रमण्डल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन में भारत की मेजबानी करने की घोषणा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी कार्यक्रम महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने संबंधी अर्थपूर्ण संवाद और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि 28वें सीएसपीओसी में कार्यकारी संसदों में आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और सोशल मीडिया के एप्लीकेशन पर बल दिया जाएगा।
श्री बिरला ने इस अनुकरणीय नेतृत्व और आतिथ्य के लिए ग्वेर्नसे के बेलीफ के पीठासीन अधिकारी, महामहिम सर रिचर्ड मैकमोहन के प्रति आभार भी प्रकट किया।