जनवरी 14, 2026 8:17 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रमंडल अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन आज से नई दिल्ली में

राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन- सी.एस.पी.ओ.सी. आज से नई दिल्ली में शुरू होगा। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में 60 से अधिक राष्ट्रमंडल देशों और अर्ध-स्वायत्त संसदों के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। इसका उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र के विभिन्न स्वरूपों के बारे में ज्ञान और समझ को बढ़ावा देना और संसदीय संस्थाओं का विकास करना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस सम्मेलन के अध्यक्ष हैं।

सम्मेलन के आज पहले दिन स्थायी समिति की बैठक होगी। 28वें सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में श्री बिरला इसकी स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय हॉल में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी राष्ट्रमंडल और स्वायत्त संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के साथ अ-नौपचारिक बातचीत भी करेंगे।

सम्मेलन के दौरान संसद में कृत्रिम बुद्धिमत्ता- ए.आई. के उपयोग, प्रतिभागियों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और नवीन विचारों को साझा करने, सांसदों पर सोशल मीडिया के प्रभाव, संसद के बारे में जनता की समझ को बढ़ाने और सांसदों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण सहित विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

यह ऐतिहासिक आयोजन भारत की लोकतांत्रिक और संसदीय यात्रा में एक मील का पत्थर है जो भागीदारी और गौरवपूर्ण क्षण का प्रतीक है। सम्मेलन की बैठक के समापन के बाद, लोकसभा अध्यक्ष यूके हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे होयल को इसकी अध्यक्षता सौंपेंगे।