28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन आज होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विकसित भारत 2047 कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में से चयनित 45 युवाओं से संवाद करेंगे।
ये चयनित 45 युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत मंडपम दिल्ली में 11 एवं 12 जनवरी को विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार सांझा करेंगें।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाषण में ग्वालियर, कहानी लेखन में रीवा, पेंटिंग में जबलपुर, कविता लेखन में मुरैना, विज्ञान मेला में जबलपुर, समूह लोकगीत में सागर, समूह लोकनृत्य में ग्वालियर संभाग विजेता बना है।