मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 8, 2025 9:13 पूर्वाह्न

printer

 28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन आज होगा

28वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन आज होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विकसित भारत 2047 कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में से चयनित 45 युवाओं से संवाद करेंगे।

 

ये चयनित 45 युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारत मंडपम दिल्ली में 11 एवं 12 जनवरी को विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार सांझा करेंगें।

 

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाषण में ग्वालियरकहानी लेखन में रीवापेंटिंग में जबलपुरकविता लेखन में मुरैनाविज्ञान मेला में जबलपुरसमूह लोकगीत में सागरसमूह लोकनृत्य में ग्वालियर संभाग विजेता बना है।