मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2024 5:35 अपराह्न

printer

27 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी

33/11 केवी सब-स्टेशन समखेतर की जरूरी मरम्मत के कारण 27 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक 33/11 केवी सब स्टेशन समखेतर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक नरेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस कारण लोअर व अप्पर समखेतर, बालकरूपी, मोती बाजार, अस्पताल रोड़, जोनल अस्पताल, गणपति रोड़, पैलस, सैण मुहल्ला, तुंगल कॉलोनी, टाउन हाल, मीट मार्केट जेल रोड़, दो अम्ब, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, टारना रोड़, डाईट, रवि नगर, महाजन बाजार, हास्पिटल रोड़, सुहड़ा, मोती बाजार, सेरी बाजार, उपायुक्त कार्यालय परिसर, चौबाटा बाजार, पुलघराट, कोर्ट परिसर, पडडल तथा साथ लगते क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने लोगों के सहयोग की अपील की है।