जनवरी 7, 2026 2:26 अपराह्न | Chhattisgarh | Naxalites | sukma | surrender

printer

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में 26 नक्सलियों ने किया आत्‍मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में आज 26 नक्सलियों ने आत्‍मसमर्पण कर दिया, जिनमें से 13 कुल 65 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, सात महिलाओं सहित इन नक्सलियों ने पूना मार्गेम पुनर्वास पहल के तहत वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। चव्हाण ने बताया कि ये माओवादी, पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन, दक्षिण बस्तर डिवीजन, माड़ डिवीजन और आंध्र ओडिशा सीमा डिवीजन में सक्रिय थे और छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़, सुकमा और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे। नक्सलियों ने कहा कि वे राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से भी प्रभावित थे। आत्‍म समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी गई और सरकार की नीति के अनुसार उनका आगे पुनर्वास किया जाएगा।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला