मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 4:44 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | IYD2024

printer

21 जून को कुल्लू कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया

 21 जून को कुल्लू कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया | छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था | दिन की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा योगा क्लब द्वारा की गई | सभी छात्रों ने ओम जाप , सूर्य नमस्कार आदि क्रियाएँ की | योगा क्लब के छात्रों द्वारा योगा डेमोंस्ट्रेशन किया गया | छात्रों ने योग माध्यम से शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उसे बढ़ावा देने के लिए भाषण , स्लोगन , चित्रों के माध्यम से संदेश दिया | स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार और स्कूल प्रधानाचार्य ने योग क्लब के मॉडरेटर्स श्रीमती सुलक्षणा एवं श्रीमती निशा की सराहना की और कहा – योग स्पष्टता , आंतरिक शांति और आत्म जागरूकता को प्रोत्साहित करता है | योग दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |