जून 20, 2024 4:14 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | IYD2024

printer

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस बार रिज मैदान पर योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस बार रिज मैदान पर योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां पर प्रदेश के राज्यपाल सहित अन्य मंत्री भी योग दिवस में शामिल होंगे इसके अलावा प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक संस्थानों पर भी योग दिवस मनाया जाएगा।
आयुष एवम खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा जिला और ब्लॉक स्तर पर आयुर्वेदिक संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने खासकर शिमला वासियों से 21 जून को योग दिवस में शामिल होने का आग्रह भी किया उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है।