नवम्बर 9, 2025 8:36 अपराह्न

printer

2050 तक शहरी आबादी में तेज़ वृद्धि, जीडीपी में 70% से अधिक योगदान : राज्य मंत्री तोखन साहू

आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि 2050 तक देश की शहरी आबादी 87 करोड़ 60 लाख से अधिक होने का अनुमान है। श्री साहू ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय शहरी सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि 2030 तक, देश के सकल घरेलू उत्पाद में शहरी क्षेत्र लगभग 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान देंगे।

 

श्री साहू ने बताया कि स्वच्छ और सुदृढ़ शहरी विकास में पूर्वोत्तर और हिमालयी क्षेत्रों को सहयोग देने के लिए हरित और हिमालयी शहर केंद्रित निधि नामक एक हजार करोड़ रुपये का एक कोष बनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी-द्वितीय चरण और नवीन वित्तपोषण जैसी योजनाओं के माध्यम से, सरकार समावेशी और आत्मनिर्भर शहरों के निर्माण के लिए काम कर रही है।

 

तेजी से बढ़ते शहरीकरण से उत्पन्न चुनौतियों के बारे में चर्चा करते हुए, श्री साहू ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित मुद्दों का प्रबंधन करेगा। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता 2014 के 18 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 80 प्रतिशत हो गई है।