जून 18, 2025 9:13 अपराह्न

printer

2028-29 तक फिनटेक बाजार 400 अरब डॉलर से अधिक का हो जाने का अनुमान- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि 2028-29 तक फिनटेक बाजार 400 अरब डॉलर से अधिक का हो जाने का अनुमान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में देश में फिनटेक क्रांति आएगी। आज नई दिल्ली में डिजिटल भुगतान पुरस्कार-2025 समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय फिनटेक नवाचारों में जो क्षमता है उससे उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं को लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय कंपनियों लिए नए बाजार खुलेंगे।

    कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने भारत में डिजिटल भुगतान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डिजिटल भुगतान पुरस्कार भी प्रदान किए। पंजाब नेशनल बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक श्रेणी में पहला पुरस्कार जीता, उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक का स्थान रहा। निजी क्षेत्र के बैंक, लघु वित्त बैंक, भुगतान बैंक, डिजिटल भुगतान बैंक और फिनटेक श्रेणियों में भी पुरस्कार दिए गए।