मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

पीवी सिंधु को 2024 जापान मास्टर्स में महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिन्‍धु आज सवेरे कुमामोटो मास्‍टर्स जापान 2024 के महिला सिंगल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में कनाडा की मिशेल ली से 21-17, 16-21, 17-21 से हार गई। सिन्‍धु ने कल थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को प्रारंभिक दौर में 21-12, 21-8 से हराकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

 

भारत के अन्‍य खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन भी पहले ही दौर में मलेसिया के लियोंग जुन हाओ से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। महिलाओं के डबल्‍स मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्‍य पदक विजेता ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी अपना प्रारंभिक मैच हार गईं। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत की चुनौती समाप्‍त हो गई। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला