मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 15, 2024 8:02 पूर्वाह्न | India | Mumbai International Film Festival

printer

आज से शुरू हो रहा है 18वां मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह 

 

18वां मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह आज से शुरू हो रहा है। सात दिन के इस महोत्सव की शुरुआत चार्ली हेमिल्‍टन जेम्‍स निर्देशित फिल्म बिली एंड मॉली– एन ऑटर लव स्टोरी के प्रीमियम से होगी। इस वर्ष के समारोह में 59 देशों की 61 भाषाओं में बनी तीन सौ चौदह फिल्में दिखाई जाएंगी।

 

इस वर्ष के समारोह में पहली बार, वृत्तचित्र फिल्म बाजार की शुरुआत की जा रही है। इससे व्यक्तिगत फिल्‍म निर्माताओं को अपनी फिल्मों का खरीददार, प्रायोजक और सहयोगी ढूंढने के लिए बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

 

समारोह में जाने-माने फिल्म निर्माता निर्धारित विषय पर 25 से अधिक सत्रों में भाग लेंगे। पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए एनिमेशन और वी.एफ.एक्स पर एक कार्यशाला भी रखी गई है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन दो वर्ष पर होता है।