मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 30, 2024 10:20 पूर्वाह्न | Jharkhand | TRAIN ACCIDENT

printer

झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतरी, कई यात्री घायल

 
झारखंड में चक्रधरपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव के पास बड़ाबाम्बो और खरसावा रेलवे स्टेशन के बीच आज सुबह ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर जाने से कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जा रही थी। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर राहत ट्रेन पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है।

रेलवे ने टाटानगर (06572290324), चक्रधरपुर (06587 238072), राउरकेला (06612501072, 06612500244), रांची (0651278711) और हावड़ा (9433357920, 03326382217) के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।