अप्रैल 1, 2024 7:27 अपराह्न

printer

18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ-साथ पहली बार डॉक फिल्म बाजार का आयोजन किया जा रहा है

 

18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ-साथ पहली बार डॉक फिल्म बाजार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 से 18 जून तक चलेगा। सरकार ने इस आयोजन में प्रोजेक्ट जमा करने की तारीख 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि कल तक थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार डॉक फिल्म बाजार का उद्देश्‍य फिल्म निर्माण, प्रोडक्‍शन और वितरण में डॉक्यूमेंट्री, लघु फिल्म और एनीमेशन सामग्री को बढ़ावा और समर्थन देने के लिए एक व्‍यापक मंच प्रदान करना है। डॉक फिल्म बाज़ार मुंबई में आयोजित किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि फिल्म निर्माता अपनी परियोजनाओं को आगे बढाने और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय सहायता और सहयोग के लिए रास्ते तलाश सकते हैं।

इस पहल के बारे में राष्‍ट्रीय फिल्म विकास निगम के संयुक्‍त निदेशक और प्रबंध निदेशक पृथुल कुमार ने कहा कि डॉक फिल्म बाजार का लक्ष्‍य वास्‍तविक और सम्‍मोहक कहानियों के लिए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह मंच फिल्म निर्माताओं को मौजूदा रुझानों, बाजार की मांगों, वितरण रणनीतियों और दर्शकों की प्राथमिकताओं में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद करेगा।