सितम्बर 5, 2025 2:15 अपराह्न | 16thIndia-SingaporeDefenceWorking | Singapore

printer

16वीं भारत-सिंगापुर रक्षा कार्यदल की बैठक कल सिंगापुर में हुई

16वीं भारत-सिंगापुर रक्षा कार्यदल की बैठक कल सिंगापुर में हुई। बैठक में, दोनो पक्षों ने रक्षा सहयोग पर संतुष्टि व्‍यक्‍त की और सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों–ख़ासकर प्रशिक्षण, उद्योग और प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्‍ट्रीय सहयोग के दायरे को बढाने पर चर्चा की।

 

इसने बैठक की सह-अध्‍यक्षता रक्षा मंत्रालय में अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के संयुक्‍त सचिव अमिताभ प्रसाद और सिंगापुर रक्षा मंत्रालय के नीति कार्यालय के निदेशक कर्नल डैक्सन याप ने की।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला