मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 16, 2024 1:52 अपराह्न

printer

16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पांच दिनी सत्र की तैयारियों के कल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार 20 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठके आयोजित की जाएंगी। अब तक विधानसभा सचिवालय को 1 हजार 766 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। इस सत्र में आठ विधेयकों पर चर्चा भी की जाएगी। सत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर आर्थिक, सामाजिक और कानून से जुड़े विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। विधानसभा सत्र के पहले दिन तीन नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से सत्र की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला