तमिलनाडु में कल्लाकुरिची में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोगों का कल्लाकुरिची और सलेम के सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ ने बताया कि मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोगों को चक्कर, पेट दर्द और आंखों में जलन की शिकायत थी। 10 से अधिक लोगों को बेहतर इलाज के लिए पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भेजा गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम अस्पताल पहुंच गए हैं। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Site Admin | जून 20, 2024 9:06 पूर्वाह्न | Illicit Liquor | Kallakurichi | Tamilnadu
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत
